IND vs BAN Test2: बंगलादेश 227 रन पर सिमटी, भारत मज़बूत

ढाका (एजेंसी/वार्ता): भारत ने उमेश यादव (25/4) और रविचंद्रन अश्विन (71/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गुरुवार को 227 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने से पूर्व बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिये। बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सहज शुरुआत की और पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बावजूद 82 रन जोड़ लिये। बंगलादेश दूसरे सत्र में आक्रामक बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरा, लेकिन लंच के बाद पहली गेंद पर ही कप्तान शाकिब अल हसन (16) चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे।

शाकिब के बाद मुश्फिकुर रहीम (26) और लिटन दास (25) भी जल्दी पवेलियन लौट गये, हालांकि मोमिनुल हक ने बंगलादेशी पारी को संभाल लिया। मोमिनुल ने 84 रन की पारी खेलते हुए मेहदी हसन मिराज़ (15) के साथ छठे विकेट के लिये 41 रन की साझेदारी की। मोमिनुल ने 157 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। दिन का खेल खत्म होने से एक घंटा पहले तक बंगलादेश ने सिर्फ पांच विकेट गंवाये थे, लेकिन आखिरी पांच विकेट सिर्फ 14 रन के अंतराल पर गिरने के कारण टीम 227 रन पर ऑलआउट हो गयी।

भारत के लिये उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिये, जबकि 12 साल बाद राष्ट्रीय टीम में आये जयदेव उनाडकट को दो सफलताएं हासिल हुईं। दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल ने 14 रन, जबकि केएल राहुल ने तीन रन बना लिये।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: अमेरिकी संसद की समिति कैपिटल हिल हिंसा की अंतिम रिपोर्ट दायर करने में करेंगी देरी

Leave a Reply