पिगमेनटेशन (Pigmentation) की समस्या से निजात पाने के लिए आपको बाजार में आने वाली महंगी-महंगी क्रीमों और सिरम को अप्लाई करने की जरूरत नहीं. इस परेशानी से छुटकारा दिलाने का सामान आपके किचन में ही मौजूद है.
आलू और नींबू का रस –
झाइयां या किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे दूर करने में कच्चे आलू का रस बहुत काम का सिद्ध होता है. आलू घिसकर इसका रस निकालें और इफेक्टेड एरिया में अप्लाई करें. इसे हल्के हाथों मसाज करिए और फिर 15 मिनट के ले लगा छोड़ दीजिए. अब सादे पानी से मुंह धो लीजिए. इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की भी मिला सकती है पर ऐसा करने पर पहले पैच टेस्ट कर लें.
दही और टमाटर –
दही और टमाटर का कांबिनेशन भी दाग-धब्बों पर अच्छा काम करता है. इसके लिए आधा टमाटर लें और उस पर एक चम्मच दही डालकर जिस एऱिये में समस्या है वहां घिसे. इसके बाद इसे लगा छोड़ दें और आधा घंटा लगा रहने दें. बाद में पानी से मुंह साफ कर लें.
चंदन पाउडर और गुलाबजल –
चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाइये और जहां झाइयां हैं वहां लगा लीजिए. इसे मास्क की तरह भी अप्लाई कर सकती है. इस मास्क को बीस मिनट तक लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें. इसे हर अल्टरनेट डे लगा सकती हैं.
पपीता और केला –
पपीता और केले के छिलका का अंदरूनी भाग भी पिगमेनटेशन की समस्या को दूर करता है. एक छोटा सा पके पपीते का टुकड़ा लें उसे चाकू की सहायता से हल्के हल्के छेद कर दें. अब इसे सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए पूरे चेहरे पर अप्लाई करें. तीन से चार मिनट तक ऐसा करें फिर इसे लगा छोड़ दें. अब 20 मिनट बाद ठंडे पानी से मुंगह धो लें.
इसी तरह पका केला या केले के छिलके का अंदरूनी भाग लें और उसे पूरे चेहरे पर हल्के हाथ से घुमाते हुए लगाएं. ये प्रक्रिया पांच मिनट तक करें और छिलका घिसती रहें. अब केले को लगा छोड़ दें और 15 से 20 मिनट इसे सूखने दें. एक बार सूख जाए तो सादे पानी से चेहरा धो लें. इनमें से कोई भी होम रेमेडी हफ्ते में दो से तीन बार की जा सकती है.
यह भी पढे –
सर्दियों में ट्राई करें केसर वाली चाय, मासिक धर्म की दिक्कतों में भी मिलती है राहत