Woman with neck and back pain, rubbing her painful body, back view, panorama

गर्दन में दर्द से हैं परेशान तो पेन किलर खाने के बजाय अपनाएं ये तरीका

ऑफिस में लैपटॉप के सामने घंटों बैठकर काम करना हो या फिर वर्क फ्रॉम होम में सिस्टम के सामने एक ही पोस्चर में बैठे रहना. इसकी वजह से बैक पेन और नेक स्प्रेन की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. तो अगर आप भी गर्दन में मोच या दर्द की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस दर्द को छूमंतर करने के आसान उपाय. यह देसी घरेलू नुस्खे आपके गर्दन के दर्द को दूर करने में मदद करेंगे.

गर्दन में मोच या अकड़न से तुरंत राहत पाने के लिए गर्म या ठंडी सिकाई भी आपकी मदद कर सकती है. कंप्रेस करने से आपकी मसल्स को आराम पहुँचता है और गर्दन में ब्लड का फ्लो भी बढ़ाता है. ये दर्द को कम करने के साथ ही सूजन को कम करने में मदद करेगा. एक बार में 10 मिनट के लिए हॉट या कोल्ड कम्प्रेस करें.

लैवेंडर के तेल से गर्दन की मालिश करने से भी गर्दन का दर्द कम होता है. गर्म पानी से नहाने के बाद दर्द वाले हिस्से पर थोड़ा सा लैवेंडर का तेल लगाएं. करीब 10 मिनट तक मोच या दर्द वाली जगह पर मसाज करें. इसे रोजाना दोहराएं जब तक कि गर्दन का दर्द पूरी तरह ठीक न हो जाए.

गर्दन के दर्द के लिए हाइड्रोथेरेपी एक और बेहतरीन उपाय है, जिसे नहाते समय आसानी से किया जा सकता है. पानी का फ़ोर्स गर्दन की मोच और दर्द को कम करता है. इसके लिए आपको बस दर्द वाली जगह पर पहले तीन से चार मिनट के लिए गर्म पानी से शॉवर लेना है. 35 से 40 सेकंड के लिए ठीक है सा ही ठंडे पानी के साथ करना है.

अगर आप गर्दन के दर्द से परेशान हैं तो गर्म पानी की सिकाई और मसाज के साथ-साथ हल्दी वाला दूध भी जरूर पियें. हल्दी और दूध में मौजूद एंटीबायोटिक प्रॉपर्टीज और कैल्शियम गर्दन के दर्द से आपको राहत दिलाने में मदद करेगा.

मसल्स पेन से राहत दिलाने में सेंधा नमक बहुत मददगार साबित हो सकता है. तो अगर आप नेक स्प्रेन से परेशान हैं तो सेंधा नमक आपकी मदद कर सकता है. दरअसल सेंधा नमक में मैग्निशियम सल्फेट मौजूद है जो नेचुरली मसल्स की स्वेलिंग और पेन को कम करने में मदद करता है. इसके लिए एक बाल्टी गुनगुने पानी में एक से दो कप सेंधा नमक मिलाकर नहाएं.

यह भी पढे –

सिगरेट छोड़ने के बाद भी फेफड़ों को होता रहता है नुकसान! जानिए कैसे

Leave a Reply