खाना खाने के बाद आपको भी अगर चाय पीने की आदत है , तो जान लें इसके नुकसान

कई बार आलस को भगाने के लिए ऑफिस में हम कई बार चाय पी लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हद से ज्यादा चाय पीना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता हैं. कुछ लोग तो सुस्ती को भगाने के लिए खाना खाने के बाद भी चाय पी लेते हैं. लेकिन खाना खाने के बाद चाय पीना आपके पेट में गड़बड़ी पैदा कर सकता है. दिन में दो कप चाय पीने से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन वह टाइम भी करेक्ट होना चाहिए. जैसे सुबह ब्रेकफास्ट के साथ चाय लेना या फिर शाम में स्नैक्स के साथ चाय लेना सही रहता है.

खाना खाने के बाद चाय पीने की आदत बिगाड़ सकती है आपकी सेहत

जरूरत से ज्यादा चाय पीना गंभीर बीमारियों को न्यौता देता है. अगर आप भी खाना खाने के बाद चाय पी रहे हैं तो ये आपके शरीर में खून की कमी पैदा करता है. सुबह खाली पेट चाय पीना भी गैस, पेट में समस्याएं उत्पन्न कर देता है. खाना खाने से पहले और बाद में चाय पीना सही नही होता हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको गंभीर परिणाम झेलने पड़ते हैं. बता दें कि ज्यादा चाय का सेवन आंतों की गति पर असर डालता है और अगर दिन में 5 से 6 बार आप चाय पी रहे हैं तो इससे आंतों में एंजाइम बनना तो बंद हो ही जाते हैं. साथ ही कब्ज की परेशानी भी बढ़ने लगती है.

ज्यादा चाय का सेवन बढ़ाता है कई स्वास्थ्य समस्याएं

कुछ लोगों को ये शिकायत रहती हैं कि उन्हें सही खान-पान के बावजूद पेट में कब्ज की दिक्कत रहती है. तो हम आपको बता दें कि इसका एक बड़ा कारण ज्यादा चाय पीना भी हो सकता है. दिनभर चाय पीने से कोर्टिसोल या स्टेरॉइड हॉर्मोन का स्तर बढ़ जाता है जो आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ाता है. कई बार क्या होता है हमें देर रात तर नींद नही आती है, तो इसकी वजह हर एक घंटे में चाय पीने की हो सकती है. अगर आप भी दिनभर में कई बार चाय पीते हैं तो इस आदत को आज ही बदल लीजिए.

यह भी पढे –

शरीर के लिए बेहद जरूरी है नमक, कम हो जाने पर हो सकती है गंभीर बीमारियां

Leave a Reply