शरीर की इन जगहों पर हो रहा है तेज दर्द तो सर्वाइकल के हो सकते हैं लक्छण,जानिए

खराब खानपान और खराब लाइफस्टाइल का असर हमारे सेहत पर देखने को मिल रहा है. इन्हीं में से एक है सर्वाइकल की समस्या, जो लंबे वक्त तक खराब पोस्चर में बैठना, घंटों बैठकर फोन चलाना, लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करने की वजह से तेज़ी से बढ़ रहा है. हर दूसरा या तीसरा व्यक्ति सर्वाइकल, गर्दन दर्द , गर्दन में अकड़न की समस्या से परेशान है. यहां तक कि बच्चों में भी यह परेशानी देखने को मिल रही है. कई बार गर्दन पीठ और सिर में तेज दर्द होता है लेकिन इसे हम मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, ऐसा करना आपके आगे के जीवन के लिए बुरा हो सकता है.

गलत पोजीशन में सोने से आपको सर्वाइकल का दर्द हो सकता है.

भारी वजन को सिर पर उठाने से सर्वाइकल पेन हो सकता है.

गर्दन को बहुत देर तक झुकाए रखने से भी सर्वाइकल पेन हो सकता है.

बहुत देर तक एक ही पोजीशन में बैठने से भी दर्द हो जाता है.

मोटे और बड़े तकियों का प्रयोग करने से भी सर्वाइकल पेन हो जाता है.

भारी हेलमेट के वजन से भी सर्वाइकल हो सकता है.

घंटो तक एक ही पोस्चर में बैठकर काम करने से बचना चाहिए, हर थोड़ी-थोड़ी देर पर ब्रेक लेकर टहलना चाहिए. इससे आप सर्वाइकल के शिकार होने से बचेंगे.

गलत पोस्चर में घंटों तक मोबाइल फोन चलाने से बचना चाहिए
गर्म और ठंडा सेक लगा सकते हैं.

मसाज करवाने से आपको सर्वाइकल पेन से राहत मिल सकती है.

पेट के बल सोने से बचें, यह गर्दन को फैलाता है.पीठ के बल या करवट लेकर सोएं, इससे आपको दर्द से राहत पाने में मदद मिलेगी.

डॉक्टर्स के मुताबिक सर्वाइकल का दर्द गर्दन से शुरू होकर पीठ तक पहुंच सकता है, इसके अलावा शरीर के और भी हिस्सों में हो सकता है.

गर्दन में शदीद दर्द और अकड़न की समस्या सर्वाइकल का सबसे पहला लक्षण माना जाता है. यही वजह है कि आपके गर्दन में अकड़न हो जाती है और आप गर्दन घुमाने में भी असमर्थ हो जाते हैं.

अगर आप सिर दर्द से भी पीड़ित रहते हैं तो आपको ये समझ लेना चाहिए कि ये भी सर्वाइकल के कारण आपको हो रहा है.

हाथ और बाजू की मांसपेशियों में भी सर्वाइकल के कारण दर्द होता है हाथों की उंगलियां भी सुन्न हो जाती है. उंगलियों में भी अकड़न और गंभीर दर्द महसूस होता है.

कंधे में तेज दर्द और अकड़न भी सर्वाइकल के कारण होते हैं इसकी वजह से आपके पोस्चर भी बिगड़ जाता है.

यह भी पढे –

आड़ू ही नहीं उसके बीज भी हैं फायदेमंद,जानिए कैसे

Leave a Reply