.

इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद टॉप पर आया, ईस्ट बंगाल एफसी को 2-0 से दी मात

हैदराबाद (एजेंसी/वार्ता): हैदराबाद एफसी ने अपने घरेलू मैदान और दर्शकों का भरपूर फायदा उठाते हुये इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शुक्रवार को ईस्ट बंगाल एफसी को 2-0 से हरा कर अंकतालिका में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर जगह बनायी।

मोहम्मद यासिर ने खेल के 38वें मिनट पर गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से आगे किया जबकि 85वें मिनट पर लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी ने एक और गोल दाग कर ईस्ट बंगाल पर दवाब और बढ़ा दिया जो अंतत: हैदराबाद की जीत का कारक बना।

हैदराबाद एफसी ने चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ जीतने वाली अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया था जबकि ईस्ट बंगाल एफसी ने एक बदलाव किया जब चोटिल सार्थक गोलुई के स्थान पर अंकित मुखर्जी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया।

इस जीत के साथ हैदराबाद एफसी अंकतालिका में एक बार फिर पहले स्थान पर पहुंच गयी है। मौजूदा चैंपियन के 10 मैचों में सात जीत, एक ड्रा और दो हार के साथ 22 अंक हो गए हैं वहीं ईस्ट बंगाल एफसी के नौ मैचों में तीन जीत और छह हार से नौ अंक हैं और वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: टूट कर बिखर गए ब्राज़ील के सपने, क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप 2022 से दिखाया बाहर का रास्ता

Leave a Reply