कभी सोचा है पनीर के बचे हुए पानी भी है बड़े काम के,जानिए कैसे

पनीर से बनी सब्जी तो आप सभी लोगो को खूब पसंद आती होगी . किसी भी घर में कोई भी फैमिली फंक्शन हो तो पनीर की एक से बढ़कर एक रेसिपी बनती है. बिना इसके तो खाना अधूरा माना जाता है. स्वाद के साथ-साथ स्वस्थ के भी बहुत लाभ है. लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि पनीर से त्वचा को भी निखारा जा सकता है.

जी हां पनीर के बचे हुए पानी से आप त्वचा को नरिश कर सकते हैं. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. टैनिंग, धब्बे-दाग, पिंपल्स और एक्ने को हटाने में मदद करते हैं. तो चलिए जानते हैं किस तरह से पनीर का पानी आप स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे करें पनीर के पानी का इस्तेमाल
चेहरे पर पनीर का पानी लगाने के लिए आप इसे टोनर, मॉइश्चराइजर और फेस पैक में मिलाकर लगा सकते हैं. या फिर आप इसका टोनर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

बाजार से महंगे-महंगे टोनर खरीद कर अगर आप लगाते हैं तो आप इसकी जगह पर पनीर के पानी से टोनर बनाकर लगा सकते हैं.

यह भी पढे –

ज्यादा फायदे के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं करते इस तरह अदरक का सेवन,जानिए

Leave a Reply