होमटाउन में शिव ठाकरे का हुआ ग्रैंड वेलकम, ढोल-नगाड़ों के साथ

पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के रनर-अप बने शिव ठाकरे अमरावती के रहने वाले हैं. दूध और पेपर बेचने वाले शिव का आज अमरावती के लोगों के हीरो बन गए हैं. उन्होंने रोडीज से अपने करियर की शुरुआत की थी, फिर ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ के विनर बने और अब ‘बिग बॉस 16’ के रनरअप बनने पर उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है.

‘बिग बॉस 16’ में शिव ठाकरे को यूं तो पूरे देश ने काफी पसंद किया, लेकिन वह अमरावती से हैं, इसलिए वहां के लोगों के लिए शिव हीरो बन गए हैं. ‘बिग बॉस 16’ खत्म होने के बाद शिव अपने घर अमरावती गए, जहां चाहने वालों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. सोशल मीडिया पर शिव के वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जो अमरावती के हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव को देखते ही उनके फैंस उन पर खूब प्यार लुटाने लगते हैं.

शिव ठाकरे की ‘बिग बॉस 16’ की जर्नी बेहद खास रही. हर किसी ने उनके गेम को सराहा और उनकी पर्सनैलिटी की तारीफ की. हालांकि, जब ट्रॉफी की बात आई, तो वह इससे चूक गए. वोटिंग के मामले में उनके अजीज दोस्त एमसी स्टेन उनसे काफी आगे निकल गए. शिव फर्स्ट रनर-अप बने थे.

शिव ठाकरे ने ‘बिग बॉस 16’ में खुलासा किया था कि उनका सपना है कि वह एक बड़े सुपरस्टार बने. शिव एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने खुलासा किया कि ‘बीबी 16’ की आफ्टर पार्टी में सलमान खान ने उन्हें कुछ मराठी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताता है और फ्यूचर के लिए कुछ इंपोर्टेंट लेसंस सिखाए हैं.

यह भी पढे –

रियल लाइफ में भी विलेन से कम नहीं थे अमरीश पुरी, उनसे जुड़े किस्से आज भी हैं मशहूर

Leave a Reply