ग्रीन एलोवेरा के फायदे तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप लाल एलोवेरा से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं. जी हां लाल एलोवेरा में आपके ब्लड प्रेशर की समस्या से लेकर स्किन से संबंधी समस्याओं का इलाज छिपा हैं. लाल एलोवेरा में पॉलीसेकेराइड और अमीनो एसिड काफी मात्रा में होता है. इस एलोवेरा में ग्रीन एलोवेरा की तुलना में ज्यादा पोषण होता है. लड़कियों को ज्यादातर स्किन पर मुंहासों की समस्या होती है लेकिन लाल एलोवेरा का सेवन करने से आपका खून साफ होता है.
लाल एलोवेरा ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद है. अगर आप रोजाना लाल एलोवेरा जूस का सेवन करेंगे तो ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. इसके जूस से दिल एकदम स्वस्थ रहता है. कई महिलाओं को पीरियड्स देरी से होते हैं या कभी भी समय से नहीं होते है तो लाल एलोवेरा जूस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. अनियमित पीरियड्स को रेगुलर करने के लिए लाल एलोवेरा का जूस पीना शुरु कर दें.
गर्मियों के मौसम में चेहरे पर एक्ने की समस्या बहुत होती हैं, इससे चेहरा एकदम खराब लगता है. एक्ने या टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप घर में लाल एलोवेरा का फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं. इससे चेहरे को ठंडक भी मिलेगी और एक्ने की परेशानी भी दूर हो जाएगी. एलोवेरा का पौधा घर में भी आसानी से गमले में उगा सकती हैं. एलोवेरा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए किया जाता है, त्वचा से जुड़ी समस्या गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा होती है.
यह भी पढे –
खुबानी या एप्रिकोट पोषक तत्वों का है खजाना यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है,जानिए कैसे