उत्तर प्रदेश के रामपुर में जालसाजों ने बीमा कंपनी को लगाया दो लाख का चूना

रामपुर (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश में रामपुर के कोतवाली क्षेत्र में जीवित व्यक्ति को मृत दर्शा कर जालसाजों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कंपनी से दो लाख रूपये ठग लिये। पुलिस ने इस मामले में एक जनसेवा केन्द्र के संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगीचा जोगीराम निवासी जुनैद के भाई अब्दुल्ला खान को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ओर से भेजा गया एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया कि उनके मृतक भाई जुनेद की पीएम जेजेवाई बीमा पॉलिसी के तहत दो लाख रुपए मिल चुके हैं, जिसका नॉमिनी भाई अब्दुल्ला खान है। नोटिस मिलने की बात उसने जुनैद को बतायी कि उसको मरा हुआ दिखाकर उसके नाम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की धनराशि हड़प ली गई है। इस पर पीड़ित जुनैद ने मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित जुनैद ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास जौहर जन सेवा केंद्र के संचालक आरिफ व उसकी सहायक पूजा सैनी और अजय सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा सदर कोतवाली में धोखाधड़ी का दर्ज कराया गया है।

जुनैद का कहना है कि संचालक आरिफ और पूजा सैनी ने मिलकर जौहर जन सेवा केंद्र चलाते हैं, जिसमें आधार कार्ड का करेक्शन व अन्य कार्य करते हैं। इसकी आड़ में यह धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। इसी के चलते इससे पहले कृष्णपाल नामक व्यक्ति को भी मृत दिखाकर उसके पीएम जीवन ज्योति बीमा की धन राशि हड़प ली गई थी, जिसमें आरिफ और सहयोगियों को गिरफ्तार भी किया गया था। अब यह मामला दोबारा प्रकाश में आया है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के संबंधित अधिकारी भी फर्जीवाड़े में शामिल होने का अंदेशा है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: शाहरूख को जानबूझ कर बनाया जा रहा है निशाना: अखिलेश यादव

Leave a Reply