कांग्रेस के पूर्व सांसद मल्लू रवि को दिल्ली में तेलंगाना सरकार का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मल्लू रवि को नई दिल्ली में तेलंगाना सरकार का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।

दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी जब अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उस वक्त भी रवि को इसी पद पर नियुक्त किया गया था।

राज्य सरकार ने इस बीच कांग्रेस नेता वेम नरेन्द्र रेड्डी, मोहम्मद अली शब्बीर और हरकारा वेणुगोपाल राव को भी विभिन्न भूमिकाओं में सलाहकार नियुक्त किया।

तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने नियुक्तियों को लेकर 20 जनवरी को अलग-अलग सरकारी आदेश जारी किए थे, जो रविवार को संवाददाताओं से साझा किये गये।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के करीबी सहयोगी माने जाने वाले वेम नरेन्द्र रेड्डी को मुख्यमंत्री (सार्वजनिक मामले) के सलाहकार वहीं मोहम्मद अली शब्बीर को सरकार के सलाहकार (अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अल्पसंख्यक कल्याण) के रूप में मनोनीत किया गया है।

शब्बीर एक वरिष्ठ नेता हैं, जो पूर्व में मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।

वेणुगोपाल राव को सरकार के सलाहकार (प्रोटोकॉल और जनसंपर्क) के रूप में नियुक्त किया गया।

– एजेंसी