पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री से मिले, पंजाब की स्थिति पर चर्चा की

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। आधे घंटे से अधिक की मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ पंजाब में व्याप्त वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है।

उन्होंने जालंधर में सोमवार की रात एक गुरुद्वारे के बाहर आगजनी की घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता। कहा जा रहा है कि वहां आगजनी में एक स्वयंभू सिख धार्मिक नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने कई कुर्सी मेज में आग लगा दी। अमृतपाल वारिस पंजाब दे नाम के संगठन के है।

कांग्रेस छोड़कर गत सितंबर में भाजपा में आए कैप्टन सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज करने से राज्य के हालात बिगड़ सकते है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हथियार और मादक द्रव्यों को पंजाब में भेजा जा रहा है जो बहुत चिंताजनक है। हथियार उन लोगों के हाथ में पहुंच रहे है जो राज्य की शांति में खलल डालना चाहते है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: भाजपा के जन आक्रोश अभियान के तहत करीब एक लाख 11 हजार किलोमीटर की हुई यात्रा

Leave a Reply