मस्सा हटाने के लिए अपनाएं ये तरीका, जल्द ही मिलेगा छुटकारा

चेहरे या फिर स्किन के किसी भी हिस्से पर मस्सा होना सामान्य है. यह आपके शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है. हालांकि, इससे आपके लुक्स पर असर पड़ सकता है. इसलिए कई लोग मस्सा हटाने के उपाय ढूंढते हैं. अगर आपके चेहरे पर या फिर शरीर के अन्य हिस्से पर मस्सा है तो आप इसे दूर करने के लिए कुछ असरदार नुस्खों को फॉलो करें.

मस्सा हटाने के लिए कैस्टर ऑयल और बेकिंग सोडा का मिश्रण इस्तेमाल किया जा सकता है. इशके लिए 2 चुटकी बेकिंग सोडा लें. इसमें थोड़ा सा कैस्टर ऑयल डालकर इसे मिक्स करें. अब इस गाढ़े पेस्ट को मस्से वाले स्थान पर लगाएं. इसके ऊपर बैंडेज लगाकर रातभर के लिए छो़ड़ दें. सुबह इस बैंडेज को हटा लें.

चेहसे से मस्सा हटाने के लिए आप लहसुन के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए लहसुन की कलियों को अच्छे से छील लें. अब इसका पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को मस्से पर लगाकर बैंडेज लगा लें. अब इसे 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में इस बैंडेज हो हटा लें.

मस्सा की परेशानी को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद है. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से काफी लाभ मिलेगा. इसके लिए रोजाना मस्से पर एलोवेरा जेल लगाएं. इससे कुछ ही दिनों में मस्सा हट सकता है.

यह भी पढे –

जानिए,हरी गोभी यानि ब्रोकली के फायदे, मोटापे और डायबिटीज को करे गायब

Leave a Reply