चेहरे पर सफेद दाग की परेशानी को कम करने के लिए अपनाये ये टिप्स

स्किन पर सफेद दाग आपकी खूबसूरती पर ग्रहण लगा देते हैं. खासतौर पर अगर आपके चेहरे पर सफेद-सफेद दाग होने लगे तो यह स्किन की खूबसूरती पर गहरा असर छोड़ सकते हैं. ऐसे में सफेद दाग की परेशानी को कम करना बहुत ही जरूरी है. अगर आप चेहरे से सफेद दाग की समस्या को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ असरदार नुस्खों का सहारा ले सकते हैं.

चेहरे से सफेद दाग की समस्या को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-संक्रमण गुण पाया जाता है जो सफेद दाग की परेशानी को कम करने में असरदार होती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए नीम की पत्तियों को सूखा लें. अब इसे पाउडर के रूप में तैयार कर लें. इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार कर लें.

सफेद दाग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करें. ग्रीन टी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हील कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए ग्रीन टी बैग को काटकर इसकी पत्तियां निकाल लें. अब इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करके इसे चेहरे पर क्लींजर की तरह लगाएं. इसके बाद कॉटन से पोछ लें.

नारियल तेल चेहरे पर लगाने से आपकी खूबसूरती बढ़ेगी. इसका स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए नारियल तेल को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. इससे आपके स्किन का ग्लो बढ़ेगा.

यह भी पढे –

जानिए कैसे,घी की सही मात्रा खाने के स्वाद के साथ ही सेहत भी बना सकती है

Leave a Reply