आज भी वजन को लेकर ट्रोल होती हैं समीरा रेड्डी, खुद किया खुलासा

‘दे दना दन’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’ और ‘रेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर समीरा रेड्डी को अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. एक्ट्रेस का वजन उनकी डिलीवरी के बाद काफी बढ़ गया था और वे डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. इस बारे में समीरा ने कई बार खुलकर बात की है.

समीरा ने अपने पोस्टमार्टम डिप्रेशन फेज के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वे न्यू मदर्स को समझने की जरूरत होने के पक्ष में हैं. उन्होंने खुलासा किया कि जब वे मां बनीं तो ऐसे वक्त पर उनके पति ने उनका काफी साथ दिया. बता दें कि समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी के बाद शोबिज से दूरी बना ली थी.

आज भी बॉडी शेमिंग का शिकार हैं एक्ट्रेस
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान समीरा ने कहा कि जब 2015 में उन्होंने अपने बेटे हंस को जन्म दिया तो उनके बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था और उनके आसपास के लोग इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे थे. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि आज भी सोशल मीडिया पर उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है.

समीरा ने शेयर किया एक्सपीरियंस
बता दें कि कुछ समय पहले समीरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि अपनी पहली डिलीवरी के बाद कैसे एक सब्जी बेचने वाले ने भी उनकी बॉडी में आए बदलावों को लेकर कमेंट किया था और उन्हें आज भी इस तरह की बातें सुननी पड़ती हैं. समीरा ने बताया कि हाल ही में एयरपोर्ट पर भी उनके साथ एक ऐसा वाक्या हुआ. एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड ने उनका आधार कार्ड देखकर उनसे कहा था, ‘मैडम, आप बहुत बदल चुकी हैं.’

‘किसी महिला की बॉडी पर कमेंट…’
समीरा ने कहा- ‘हर कोई एक राय रखना चाहता था और इसे ज़ोर से आवाज देना चाहता था. वे सोचते हैं कि किसी महिला की बॉडी पर कमेंट करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. हम सभी इससे गुजरते हैं. समीरा आगे कहती हैं कि घरों में भी देखा जाता है कि वजन बढ़ने या घटने पर कमेंट किया जाता है. शारीरिक बनावट एक ऐसी चीज है जिससे हम सभी को निपटना पड़ता है, खासकर महिलाओं को इससे गुजरना पड़ता है.’

‘बच्चे को जन्म देना किसी चमत्कार जैसा है’
समीरा के मुताबिक हर किसी की बॉडी अलग-अलग होती है और एक नई मां के लिए दयालु होना जरूरी है. कभी-कभी, वापसी करना कठिन होता है, क्योंकि सभी को इमोशनली और फिजीकली तौर पर नॉर्मल होने के लिए अपना समय चाहिए होता है. हर किसी को ये ऑप्शन दिया जाना चाहिए. एक्ट्रेस के मुताबिक बच्चे को जन्म देने के बाद आपको कैसा दिखना चाहिए, इसका कोई फॉर्मूला नहीं है. लोग भूल जाते हैं कि बच्चे को जन्म देना किसी चमत्कार जैसा है.

यह भी पढे –

बालों को सिल्की-सॉफ्ट और खूबसूरत बनाता है एलोवेरा, डैंड्रफ की भी हो जाती है छुट्टी, इस तरह करें इस्तेमाल

Leave a Reply