कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण के कारण बहुसंख्यकों को किया जा रहा हैं प्रताड़ित- सतीशपूनियां

करौली (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके संरक्षण में पूरे राजस्थान में बहुसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

डा पूनियां ने करौली में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण करौली, भीलवाड़ा, उदयपुर और जोधपुर आदि जिलों में बहुसंख्यकों को लक्ष्य बनाकर कर प्रताड़ित किया गया और हिंदू नववर्ष और रामनवमी पर जुलूसों पर पत्थराव हुआ और कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

उन्होंने कहा कि कोटा में हिजाब के मामले पर प्रतिबंधित आतंकवादी एवं अराजक संगठन पीएफआई की रैली को अनुमति दी गई, यह कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति है, राज्य सरकार के संरक्षण में पूरे राजस्थान में बहुसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है, हमले किए जा रहे हैं, इसका जवाब वर्ष 2023 में प्रदेश की जनता अभी से देने को तैयार बैठी है और कांग्रेस सरकार को सत्ता से हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने को तैयार है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: ओड़िशा के पुरी में पुलिस उप निरीक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

Leave a Reply