घरेलू इस्पात उत्पादन नवंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 1.17 करोड़ टन रहा

भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन इस साल नवंबर में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.17 करोड़ टन रहा है। विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

वर्ल्डस्टील की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से नवंबर तक देश का इस्पात उत्पादन 12.1 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 12.82 करोड़ टन रहा है। वर्ल्डस्टील ने कहा कि नवंबर में वैश्विक इस्पात उत्पादन 14.55 करोड़ टन था, जो पिछले साल के समान महीने से 3.3 प्रतिशत अधिक है। जनवरी से नवंबर तक वैश्विक उत्पादन सिर्फ 0.5 प्रतिशत बढ़कर 171.51 करोड़ टन हो गया।

चीन में इस्पात उत्पादन नवंबर में 7.61 करोड़ टन हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि से 0.4 प्रतिशत ज्यादा है। उसने जनवरी से नवंबर तक 95.21 करोड़ टन इस्पात उत्पादन किया जो एक साल पहले की समान अवधि से 1.5 प्रतिशत अधिक है।

जापान का इस्पात उत्पादन नवंबर में 0.9 प्रतिशत गिरकर 71 लाख टन रहा, वहीं इस दौरान जनवरी से नवंबर तक कुल उत्पादन 2.8 प्रतिशत गिरकर आठ करोड़ टन रह गया।

अमेरिका में नवंबर में 66 लाख टन इस्पात उत्पादन हुआ जबकि जनवरी से नवंबर तक 7.39 करोड़ टन उत्पादन हुआ। रूस में इस्पात उत्पादन नवंबर में 64 लाख टन जबकि 2023 के पहले 11 महीनों में 7.02 करोड़ टन रहा।

– एजेंसी