बालों में कंडीशनर लगाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

हर किसी को अच्छे, मजबूत और लंबे बालों की चाहत होती है. बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते. लेकिन कभी-कभी कुछ गलतियां हमारे बालों की चमक और मजबूती छीन लेती हैं. जिस तरह से त्वचा को देखभाल की जरूरत होती है. ठीक उसी तरह बालों को भी केयर की जरूरत होती है. बालों को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनाए रखने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है. कुछ लोग अक्सर कंडीशनर के इस्तेमाल से जुड़ी गलतियां करते देखे जाते हैं. ये गलतियां न सिर्फ बालों को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि उनसे पोषण भी छीन लेती हैं. आइए जानते हैं बालों की कंडीशनिंग के दौरान लोग कौन-कौन सी बुनियादी गलतियां अक्सर करते हैं, जिनसे उन्हें हमेशा बचना चाहिए.

कंडीशनर लगाते वक्त न करें ये गलतियां
कई लोग कंडीशनर का इस्तेमाल जड़ों पर करते देखे जाते हैं. जबकि आपको कभी-भी कंडीशनर का इस्तेमाल जड़ों पर नहीं करना चाहिए. क्योंकि जड़ों पर कंडीशनर लगाने से आपकी स्कैल्प चिकनी हो जाती है. आपकी स्कैल्प जड़ों को पोषण देने के लिए नेचुरल सीबम का प्रोडक्शन करती है. जड़ों पर कंडीशनर लगाने से सीबम रिमूव हो सकता है और आपकी स्कैल्प ऑयली हो सकती है. कंडीशनर का इस्तेमाल जड़ों पर करने के बजाय आप बालों की लेंथ पर करें.

कंडीशनर से जुड़ी हम दूसरी गलती ये करते हैं कि इसे ज्यादा समय तक बालों में रहने देते हैं, जो कि सही नहीं है. ज्यादा देर तक कंडीशनर लगाए रखने से बाल डैमेज हो सकते हैं और तो और कंडीशनर का प्रभाव उलटा पड़ सकता है. कंडीशनर का इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि इसे सिर्फ कुछ मिनट के लिए रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

कई लोग बालों में जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि उनके बाल चमकदार और रेशमी हो जाए. ज्यादा कंडीशनर लगाने से आपके बाल ऑयली होने के साथ-साख डैमेज भी हो सकते हैं.

अगर आप कंडीशनर लगाते वक्त बालों कंघी करती हैं तो ध्यान रहे कि आपको चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करना है. क्योंकि पतली कंघी आपके बालों को उलझाती है, जिससे ये टूट सकते हैं. चौड़े दांतों वाली कंघी से बालों को झाड़ने से बालों को जल्दी और आसानी से सुलझाने में मदद मिलती है.

यह भी पढे –

जानिए,गुड़ सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी हेल्दी होता है

Leave a Reply