पत्नी को बेरहमी से पीटनेे वालेे सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भिवानी (एजेंसी/वार्ता): अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की भिवानी कमेटी ने भिवानी के निकट गांव सिरसा घोघड़ा गांव में पत्नी को बेरहमी से पीटने वालेे सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समिति की तरफ से जिला प्रधान संतोष देशवाल, सचिव बिमला घनघस नेे जारी बयान में कहा कि इस घटना का वीडियोे वायरल हुआ है औैर यह घरेलू हिंसा का गंभीर मामला है जिसमें कठोेर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

समिति पदाधिकारियों के बयान के अनुसार घटना कुछ समय पहले की है और घरेेलू हिंसा का आरोेपी बाद में सरपंच चुना गया है लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला आर्थिक रूप से अपने पति पर निर्भर होनेे और घर और गांव के चौतरफा दबाव के कारण दोषी के विरुद्ध चाहकर भी शिकायत का हौसला नहीं कर पायेगी, इसलिए जिला पुलिस प्रशासन और राज्य महिला अधिकार आयोग को खुद घटना का कड़ा संज्ञान लेकर उस दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: पुणे में भाजपा विधायक मुक्ता तिलक का निधन

Leave a Reply