वजन घटाने में मददगार है करी पत्ता जूस, बालों को भी बनाता है हेल्दी

वजन घटाने में जूस बहुत फायदेमंद होते हैं. आप फल और सब्जियों के जूस डाइट में जरूर शामिल करें. इसके अलावा कुछ घरेलू उपाय भी वजन घटाने में कारगर साबित होते हैं. आप करी पत्ता का इस्तेमाल खाने में और जूस बनाने में कर सकते हैं. करी पत्ता आपको ज्यादातर सभी के घरों में आसानी से मिल जाएगा. सब्जी वालों के पास भी करी पत्ता मौजूद होता है. करी पत्ता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. खाली पेट करी पत्ता खाने से बहुत सारे फायदे मिलते हैं. डायबिटीज के मरीजों को लिए करी पत्ता रामबाण इलाज है. नियमित रूप से करी पत्ता खाने से शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट से छुटकारा मिलता है और वजन कम होने लगता है.

करी पत्ता के जूस के फायदे

पाचन में सुधार- ये बात हम सभी जानते हैं कि अगर हमारा पाचन तंत्र सही से काम करता है तो शरीर पर फैट जमा नहीं होता और वजन भी कम हो जाता है. करी पत्ता खाने से हमारे पाचन तंत्र में सुधार होता है जिससे गैस और अपच की समस्या नहीं होती. इसके अलावा करी पत्तों को खाने से आंतों को भी फायदा होता है. जिससे हमारा पेट स्वस्थ रहता है.

बॉडी को डिटॉक्स करे- रोजाना करी पत्ता खाने से आपका शरीर नेचुरली डिटॉक्स हो जाता है. करी पत्ता चबाने से शरीर की सफाई होती है और हानिकारक विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाते हैं. करी पत्ता कैलोरी बर्न करने का काम भी तेजी से करता है. इसके अलावा बॉडी पर फैट जमा होने से बचाता है.

चर्बी घटाने में असरदार- वजन कम करने में करी पत्ता सबसे ज्यादा असरदार है. वेट लॉस करने के लिए करी पत्ता एक कैटिलिस्ट यानि मुख्य स्रोत के तौर पर काम करता है. इसमें एल्कालॉइड होते हैं, जिसमें मोटापा और लिपिड कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. करी पत्ता खाने से कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के लेवल में भी कमी आती है जिससे वजन कम हो जाता है. साथ ही करी पत्ता खाने से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है.

कैसे बनाएं करी पत्ता का जूस
करी पत्ता से जूस बनाने के लिए आप पत्तों को धोकर पानी में उबाल लें. थोड़ी दर तक उबलने के बाद इसे छान लें और पी लें. आप इसे चाय के जैसा गर्म-गर्म ही पिएं. इसके अलावा आप इसे ठंडा होने पर पत्तों के साथ पीस भी सकते हैं. इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर इसे पी लें.\

यह भी पढे –

जानिए कार्तिक आर्यन ने किसके लिए कही ये बात? इसके साथ कभी ब्रेकअप नहीं करेंगे

Leave a Reply