संविधान दिवस: संविधान हमें दिशा दिखाता है ध्रुव तारा की तरह- प्रो. निर्मला एस. मौर्य

जौनपुर( एजेंसी/वार्ता): वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सरस्वती सदन में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर उसकी उद्देशिका की शपथ शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को दिलाई और कहा कि संविधान हमें दिशा दिखाता है ओर यह ध्रुवतारा की तरह है।

प्रो. मौर्य ने कहा कि जैसे ध्रुवतारा उत्तर में उगता है और इस प्रकार एक संकेतक के रूप में दिशाओं को खोजने के लिए उपयोग किया जाता है। इसी तरह देश का संविधान भी हमारे लिए ध्रुव तारा का काम करता है जब हमें कोई रास्ता नहीं दिखता तब यह हमें दिशा दिखाता है उन्होंने कहा कि 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को 26 नवंबर को ही अपनाया गया गया था

इसे हालांकि 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में लागू किया गया था। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर 2015 को घोषणा की थी कि 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाएगा इसके बाद से हर साल संविधान दिवस को इस दिन मनाया जाता है उन्होंने संविधान दिवस की शपथ शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को दिलाई।

इसके बाद संस्थान के निदेशक गंगला प्रसाद, डाॅ. अनुराग मिश्र, श्रीप्रकाश यादव, डाॅ.वनीता सिंह, डाॅ. रजितराम सोनकर, डाॅ. अंकित सिंह, डाॅ. राहुल कुमार राय, डाॅ. दिनेश कुमार सिंह डाॅ. प्रमोद कुमार के साथ विद्यार्थियों ने झांकी निकालकर परिसर में संविधान दिवस के बारे में लोगों को बताया।
उन्होंने कहा कि संविधान के कारण ही देश में लोकतंत्र कायम है।

देश के सभी नागरिकों को इसके माध्यम से ही न्याय मुहैया कराई जा सकती है इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, सहायक कुलसचिव अजीत सिंह, बबिता सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. रामनारायन, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. मुराद अली, डा. प्रमोद कुमार यादव, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. मनोज पांडेय, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. राजीव कुमार, डा. परमेंद्र विक्रम सिंह, डा. रामांशु सिंह, डा. द्ववेंदु मिश्र, डा. राजेश सिंह, सुबोध पांडेय, रामगोपाल आदि मौजूद रहे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: आटा हो गया 37 रूपये प्रति किलो,सरकार खामोश क्यों ? मायावती का बीजेपी पर बड़ा हमला

Leave a Reply