नारियल पानी हमारे स्किन के लिए बहुत अच्छा माना गया है,जानिए कैसे

नारियल पानी पीने का सेवन लोग गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में कर सकते हैं. नारियल पानी शरीर के इतना फायदेमंद होता है कि इसका सेवन करना दिन में कई गिलास पानी पीने के बराबर होता है. साथ ही नारियल के अंदर विटामिन सी, मिनरल्स और फाइटोकेमिकल होते है, जिनसे हमारा शरीर हेल्दी रहता है.

यही वजह है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सब नारियल पानी का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि नारियल पानी सिर्फ पीने में ही नहीं बल्कि इसका फेस मास्क लगाने से आपकी त्वचा में भी कई सारे फायदे होते है. यह स्किन के लिए काफी लाभकारी माना जाता है.

कोकोनट वाटर आपकी त्वचा संबंधित परेशानियों को दूर करता है. नारियल पानी की खासियत है कि इसमें पोटेशियम होता है और इससे हमारी स्किन मॉइस्चराइज्ड रहती है. अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हो रहे हैं या फिर कील-मुंहासों जैसी समस्या सामने आ रही है तो कोकोनट का फेस मास्क आपको काफी फायदा करेगा.

इस फेस मास्क को घर पर बनाना भी बेहद आसान है. इसे बनाने के लिए एक बाउल में कोकोनट वायर लें इसमें फिर गुलाब जल मिला लें. बस आपका मास्क तैयार है. इस मास्क को कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे चेहरे पर रूई से फिर लगाएं. ऐसा करीब चार से पांच बार करें. अब चेहरे को धो लें और चेहरो को धोने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. इस मास्क को लगाने के बाद आपको स्किन काफी मुलायम महसूस होगी.

कील-मुहांसों की दिक्कत हो या दाग-धब्बों की नारियल फेस मास्क से आपको काफी आराम मिलेगा. नारियल पानी और गुलाब जल में मौजूद तत्व स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं. इसे लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है. हाइड्रेटेड स्किन चेहरे पर निखार का राज होती है. इसलिए आपको हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को जरूर ट्राई करना चाहिए. नारियल पानी से हमारी स्किन में सीबम का प्रोडक्शन ठीक से हो पाता है. साथ ही कोकोनट वाटर बॉडी के पीएच लेवल को भी बैलेंस करने में मदद करता है.

यह भी पढे –

कपूर पूजा के लिए नहीं बल्कि अन्य कामों में भी बहुत उपयोगी है

Leave a Reply