मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समान नागरिक संहिता को लेकर गंभीर

बेंगलुरु (एजेंसी/वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए गंभीरता विचार कर रही है श्री बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा अवश्य, हम यूसीसी को लागू करने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राष्ट्रीय स्तर पर घोषणापत्र में किया गया प्रमुख वादा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्य इसे लागू करने की दिशा में काम कर रहें हैं और इसके लिए समितियां बनायी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा,“हम इसपर नजर बनाए रखे हुए हैं और पहलुओं को पढ़ रहे हैं। हम इसपर फैसला लेंगे।

श्री बोम्मई ने इस मुद्दे को शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उठाया श्री बोम्मई ने कहा,“जहां तक ​​भाजपा का संबंध है उसे लगता है कि समान नागरिक संहिता वांछनीय है। गौरतलब है कि भाजपा शासित राज्य जैसे असम और उत्तराखंड ने सामान्य आचार संहिता को लागू करने पर अपने विचार स्पष्ट किए हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की दिलायी शपथ

Leave a Reply