नाइजीरिया में हैजे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हुई

अबुजा (एजेंसी/वार्ता):नाइजीरिया के दक्षिणी प्रांत क्रॉस रिवर में कम से कम 10 गांवों में हैजा फैलने से मरने वालों की संख्या 20 से बढ़कर 51 हो गई है। प्रांत में रविवार और सोमवार के दौरान और 31 हैजा पीड़ितों की मौत हो गयी। सबसे ज्यादा प्रभावित क्रॉस रिवर में अबी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के एकुरेक समुदाय के जनजातीय प्रमुख बर्नार्ड एग्बे ने मीडिया को यह जानकारी दी। एग्बे ने बताया कि स्थानीय अस्पतालों में हैजा के चार मरीजों की हालत गंभीर है।

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हैजा का प्रकोप गुरुवार को शुरू हुआ, जिसके बाद सरकार को प्रभावित गांवों में मानव और भौतिक संसाधनों को तैनात करना पड़ा ताकि विषाणुजनित बीमारी को और फैलने से रोका जा सके। क्रॉस रिवर प्राइमरी हेल्थकेयर डेवलपमेंट एजेंसी के प्रमुख जेनेट एकपेयोंग ने संवाददाताओं से कहा कि अगर प्रभावित गांवों में प्रोटोकॉल का पालन किया जाता तो मौतों को कम किया जा सकता था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रकोप के प्रबंधन के उपाय के रूप में समुदाय के नेताओं के साथ संचार स्थापित किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके समुदाय हैजा और अन्य संबंधित बीमारियों को समाप्त करने के लिए स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करें।

-एजेंसी/वार्ता/शिन्हुआ

यह भी पढ़े: दक्षिण कोरिया में 87 हजार से ज्यादा कोराना के नये मामले

Leave a Reply