Plastindia 2023: कैल्को की इको फ्रैंडली बायोडिग्रेडेबल उत्पाद होगा आकर्षण का केन्द्र

प्लास्टइंडिया फाउंडेशन द्वारा आईटीपीओ प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 1 से 5 फरवरी, 2023 तक आयोजित होने वाली 11वीं अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक प्रदर्शनी और सम्मेलन में दिल्ली की जानी मानी पॉलीमर सॉल्यूशन प्रोवाइडर कम्पनी कैल्को की बायोडिग्रेडेबल उत्पाद प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा l प्रगति मैदान के हॉल नंबर -2H-FF के स्टॉल नंबर A-5 & A-7 में कैल्को पोलीकेम एवं कैल्को पोली टेक्निक अपने पॉलीमर उत्पाद एवं तकनीकी की वृहद श्रृंखला की प्रर्दशनी लगाएंगे l

कैल्को पोलीकेम के निदेशक सौरभ मित्तल ने बताया की इस बार हम मेक इन इण्डिया के तहत 100 डिग्री नाम के बायोडिग्रेडेबल उत्पाद एवं रीसाइक्लिंग उत्पाद सहित पॉलिमर्स उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला लेकर प्लास्ट इण्डिया प्रर्दशनी में आ रहे हैं l बायोडिग्रेडेबल पॉलीमर सॉल्यूशन एक ऐसी प्रोडक्ट है जिससे प्लास्टिक सामग्री की लाईफ को घटाया या बढ़ाया जा सकता है एवं इससे हमारे पर्यावरण को काफी फायदा होगा l यह टेक्नोलॉजी हमें भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से मिली है l प्रर्दशनी में कैल्को की रीसाइक्लिंग प्रोडक्ट्स भी काफी खास होगा l कैल्को को उम्मीद है की पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रर्दशनी में भारी संख्या में लोग आएंगे एवं पॉलिमर सॉल्यूशंस के नायब उत्पादों के बारे में कैल्को के स्टॉल पर पहुंचकर जानकारी लेंगे l

प्रर्दशनी में मेक इन इण्डिया की झलक देखने को मिलेगी l प्रदर्शनी रोजगार सृजन के अवसर प्रदान करेगी, भारतीय प्लास्टिक उद्योग के विकास को सुगम बनाएगी और भारत को वैश्विक जरूरतों के लिए प्लास्टिक के स्रोत का केंद्र बनाएगी। प्लास्टइंडिया 2023 मानव जीवन के सभी क्षेत्रों में उपयोग के लिए प्लास्टिक, कच्चे माल, मशीनरी और उत्पादों से संबंधित संसाधित वस्तुओं के स्रोत के लिए भारत को वैश्विक केंद्र के रूप में प्रदर्शित करेगा। प्लास्टइंडिया 2023 जैसी प्रदर्शनियां अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक कंपनियों को देश की ओर आकर्षित करेंगी तथा विचारों और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेंगी। भारत के अगले दशकों में पेट्रोकेमिकल्स में वृद्धिशील वैश्विक विकास में 10% से अधिक योगदान देने का अनुमान है।

Leave a Reply