‘Mrs Chatterjee vs Norway’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत बेहद खराब,जानिए

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ सागरिका चक्रवर्ती की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है जिनके बच्चों को नॉर्वे अथॉरिटिज ने उनसे ले लिया था. आशिमा छिब्बर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग की काफी सराहना हुई है बावजूद इसके ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए ओपनिंग डे से ही काफी स्ट्रगल कर रही है.

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के दमदार कंटेंट और रानी मुखर्जी की शानदार एक्टिंग की तमाम सेलेब्स ने भी जमकर तारीफ की है. क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की है लेकिन सिनेमाघरों में ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को ऑडियंस नसीब नहीं हुई हैं. फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही थी हालांकि इसके बाद वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में मामूली इजाफा हुआ लेकिन इसके बाद सोमवार और मंगलवार को एक बार फिर फिल्म की कमाई में गिरावट आई. अब फिल्म के छठे दिन की शुरुआती कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.

‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने नेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ रानी की फिल्म साल 2023 की इस मार्क को पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है. ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.52 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के साथ 1.27 करोड़ तक है. विदेशी बाजारों ने 0.60 करोड़ का ग्रॉस रेवेन्यू देखा, जिससे दुनिया भर में ग्रॉस कलेक्शन 7.04 करोड़ तक पहुंच गया.”

लीगल ड्रामा ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक रियल लाइफ बंगाली इमिग्रेंट की स्टोरी है जिसने अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए नॉर्वे सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. उस पर अपने बच्चों का खराब पालन-पोषण का आरोप लगाया गया था और उससे उसके मासूम बच्चों को छीन लिया गया था. रानी मुखर्जी ने पर्दे पर इस कहानी को अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से बयां किया है.

यह भी पढे –

कैफीन का इस्तेमाल हानिकारक ही नहीं होता बल्कि ये डायबिटीज को भी कम करती है

Leave a Reply