Shah Rukh Khan संग फोटो शेयर कर Bhuvan Bam ने लिखा मजेदार कैप्शन

मशहूर यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम ने अपने दम पर खुद की खास पहचान बनाई है. यूट्यूब वाइन वीडियो से लेकर एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू तक भुवन ने अपने टैंलेट का प्रमाण दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर भुवन बाम और हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसें भुवन ने ही शेयर किया है.

मंगलवार को भुवन बाम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में भुवन सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं इस फोटो के साथ भुवन बाम ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘छोटी-छोटी आंखे बड़े-बड़े ख्वाब.’ जितनी शानदार शाहरुख खान और भुवन की ये तस्वीर है, उससे कहीं ज्यादा मस्त इसका कैप्शन है.

सोशल मीडिया पर भुवन बाम और शाहरुख खान की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल शाहरुख खान और भुवन बाम की ये लेटेस्ट फोटो फिल्म ‘पठान’ के ओटीटी रिलीज प्रोमो के दौरान की है. 21 मार्च को भुवन और शाहरुख का एक प्रोमो भी सामने आया है. जिसमें ये दोनों फिल्म ‘पठान’ की ओटीटी रिलीज का एलान कर रहे हैं.

सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली और बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करने वाली शाहरुख खान की ‘पठान’ अब ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. 22 मार्च को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली है. ऐसे में अगर आपने अभी तक ‘पठान’ फिल्म को नहीं देखा है तो अब आप इस स्पाई थ्रिलर का मजा घर बैठे ले सकते हैं.

यह भी पढे –

गोल गप्पे भी सेहत के लिए है फायदेमंद? कई बीमारियों का कर सकते हैं इलाज,जानिए

Leave a Reply