भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को हेलीपैड मैदान में लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ

गांधीनगर (एजेंसी/वार्ता): गुजरात में लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह यहां सोमवार (12 दिसंबर) को होगा। जहां श्री भूपेंद्र पटेल हेलीपैड मैदान में मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल की अगुवाई में पार्टी की कोर कमेटी ने शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से यहां राजभवन में मुलाकात की और उनके समक्ष सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश किया है।

औपचारिक जानकारी के पत्र में बताया गया है कि नवनिर्वाचित विधायक भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल को सर्वसम्मति से राज्य में भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। श्री देवव्रत से मिलने वाले भाजपा नेताओं में जीतूभाई वाघाणी, रमनलाल वोरा, पंकजभाई देसाई, हर्ष संघवी, पूर्णेश मोदी, ऋषिकेशभाई पटेल, कनुभाई देसाई, शंकरभाई चौधरी, गणपतभाई वसावा, रमनभाई पाटकर, नरेशभाई पटेल आदि उपस्थित थे। परंपरा के अनुरूप कार्यकारी मुख्यमंत्री और भाजपा के विधायक दल के नेता चुने गये भूपेंद्र पटेल इस अवसर पर मौजूद नहीं थे।

राज्यपाल ने इस पत्र में किए गए अनुरोध पर विचार करते हुए भाजपा विधायक दल के नवनियुक्त नेता भूपेंद्रभाई पटेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए सोमवार को दोपहर दो बजे आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर में नया सचिवालय, सरदार भवन परिसर के सचिवालय हेलीपैड मैदान में होगा। श्री पाटिल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा ने इस बार 156 सीटों पर जीत हासिल की हैं। जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस को 17 सीटें और निर्दलियों को तीन सीट हासिल हुई हैं। आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने क्रमश: पांच और एक से अपना खाता खोला है। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए गए थे। राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने लगातार सातवीं बार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया और अपनी सत्ता बरकरार रखी है।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार वर्ष 2017 में 182 सदस्यीय विधानसभा में 22 साल से सत्तारूढ़ रहते हुए भाजपा को सामान्य बहुमत से सात अधिक 99, कांग्रेस को 77, इसकी सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक और तीन निर्दलियों को जीत हासिल हुई थी। वर्ष 2012 के चुनाव में भाजपा ने 115, कांग्रेस ने 61, राकांपा और केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी जिसका बाद में भाजपा में विलय हो गया था उसने दो और जदयू तथा निर्दलीय ने एक-एक सीटें जीती थीं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: सौम्या चौरसिया चार दिन और रहेंगी ईडी की रिमांड पर

Leave a Reply