भाजपा शासन में हरियाणा में बेरोजगारी दर 37.4 प्रतिशत पर पहुंची:अभय

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन सरकार ने हरियाणा प्रदेश को पूरे देश में लगातार कई सालों से बेरोजगारी में नंबर एक पर रख कर युवाओं को नए साल का तोहफा दिया है।

श्री चौटाला ने कहा कि सीएमआईई के ताजा आंकड़ों के अनुसार भाजपा गठबंधन राज में हरियाणा में बेरोजगारी दर 37.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं कांग्रेस शासित राजस्थान में बेरोजगारी दर 28.5 प्रतिशत पर दूसरे नंबर पर है। भाजपा और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे की पूरक पार्टियां हैं जो लूट और भ्रष्टाचार में सबसे आगे हैं और रोजगार देने में सबसे फिसड्डी हैं।

श्री चौटाला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार ने प्रदेश के योग्य युवाओं को स्थाई नौकरियां देने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। सरकारी नौकरी मुहैया करवाने वाली संवैधानिक और वैधानिक संस्थाएं जैसे एचपीएससी और एचएसएससी को बिल्कुल निष्क्रिय कर दिया है और कौशल रोजगार निगम द्वारा कच्ची नौकरियां देकर वाहवाही लूटने की कवायद में लगे हैं।

भाजपा गठबंधन सरकार कौशल रोजगार निगम द्वारा कच्ची नौकरियां देकर युवाओं का भविष्य खत्म करने पर आमादा है, थोड़े सालों बाद ये कच्ची नौकरी लगे सभी युवा न घर के रहेंगे और न घाट के। बड़े शर्म और घिनौनी मानसिकता की बात है कि साल 2014 से 2022 तक भाजपा गठबंधन सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क के नाम पर 206 करोड़ रुपए बेरोजगार युवाओं से ले लिए लेकिन पक्की सरकारी नौकरियां नहीं दी।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

Leave a Reply