बैंक ऑफ इंडिया ने सावधि जमा दरों में वृद्धि की

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): बैंक ऑफ इंडिया ने दो करोड़ रुपये से कम जमा राशि वाली सभी सावधिक जमाओं पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार नयी दरें 16 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गयी हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार दरों में संशोधन के बाद अब यह बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए सात दिन से 10 वर्ष की परिपक्वता वाली जमाओं पर तीन प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दर प्रदान करता है।

बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों के लिए 444 दिन और दो वर्ष से तीन वर्ष से बीच की अवधि के लिए 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दर प्रदान करता है। घरेलू ग्राहकों के साथ-साथ एनआरओ (प्रवासी सामान्य (घरेलू आय) खातों) और एनआरई (प्रवासी बाह्य आय संबंधी) जमाओं के लिए भी संशोधित ब्याज दरें लागू हैं। बैंक ने अपनी विदेशी मुद्रा वाले प्रवासी सावधि जमा खाता (एफसीएनआर ) पर ब्याज दरों को भी बढ़ाकर पांच फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: किसी वस्तु पर जीएसटी दरों में बढोतरी नहीं: निर्मला सीतामरण

Leave a Reply