बंगलादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी ने गोयल से की मुलाकात की

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और भारत यात्रा पर आए बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी ने गुरुवार को नयी दिल्ली में मुलाकात की और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा की ।

वाणिज्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्ष व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सेपा) पर बातचीत को जल्दी फिर करने पर सहमत हुए हैं। इससे पहले दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों के बीच पिछली बैठक सितंबर 2018 में ढाका में हुई थी। दोनों देशों ने आपस में मुक्त व्यापार समझौता और उसके बाद एक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सेपा) पर एक संयुक्त व्यवहार्यता अध्ययन किया गया है।

इस अध्ययन का निष्कर्ष है कि सेपा दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्यिक साझेदारी में पर्याप्त वृद्धि के लिए एक ठोस आधार प्रदान करेगा।बयान के मुताबिक दोनों पक्ष सीईपीए चर्चाओं को जल्द से जल्द शुरू करने पर सहमत हुए। दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के जिन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें गैर-प्रशुल्कीय बाधाओं और बंदरगाह प्रतिबंधों को हटाने, सीमा हाटों को फिर से खोलने, सामंजस्य और दोनों पक्षों के मानकों और प्रक्रियाओं की पारस्परिक मान्यता दिए जाने, भारतीय रुपये में व्यापार का निपटान, कनेक्टिविटी और व्यापार बुनियादी ढांचे को मजबूत करना शामिल हैं।

दोनों पक्षों ने बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना द्वारा सितंबर 2022 में संयुक्त वक्तव्य में अपेक्षित परिणामों को शीघ्रता के साथ हासिल करने और इस दिशा में मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने पर सहमत हुए हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: यूआईडीएआई मुख्यालय भवन को ग्रीन बिल्डिंग पुरस्कार

Leave a Reply