अजय देवगन ने साल 2022 में ‘दृश्यम 2 (Drishyam 2)’ से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाकर रख दिया. अजय की इस फिल्म को थिएटर्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर भी दर्शकों (Viewers) का काफी प्यार मिल रहा है. अगर आप भी अजय देवगन की एक्टिंग (Acting) के फैन हैं तो ‘दृश्यम 2’ के अलावा एक्टर (Actor) की इन बेहतरीन फिल्मों का भी ओटीटी (OTT) पर मजा ले सकते हैं.
‘रेड (Raid)’
अजय देवगन की साल 2018 में आई इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इस फिल्म में अजय देवगन ने एक बहुत ही ईमानदार इनकम टेक्स ऑफिसर का रोल किया है. फिल्म में एक्टर की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इस फिल्म को फैंस डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
‘दृश्यम (Drishyam)’
साल 2015 में आई इस फिल्म से अजय देवगन ने धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में बहुत ही शानदार सस्पेंस को दिखाया गया. तब्बू और अजय देवगन की एक्टिंग को काफी सराहा गया. इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.
‘रनवे 34 (Runway 24)’
29 अप्रैल 2022 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया. फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की बहुत वाहवाही हुई. ओटीटी व्यूवर्स इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
‘थैंक गॉड (Thank God)’
इस फिल्म में अजय देवगन के भगवान चित्रगुप्त के किरदार को काफी सराहा गया. थिएटर्स के साथ फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने में कोई कमी नहीं रखी. अजय देवगन के फैंस उनकी इस शानदार फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई (Once Upon a Time in Mumbaai)’
इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ‘हाजी मस्तान’ के किरदार को निभाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग (Acting) को खूब सराहा गया था. इस शानदार फिल्म का डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर लिया जा सकता है.
यह भी पढे –
नारियल पानी पीने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है