अलवर में गंदगी से खफा पार्षद ने घर घर से कचरा एकत्रित कर नगर परिषद के सामने लाकर पटका

अलवर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में अलवर शहर में कचरा एवं गंदगी से परेशान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पार्षद ने आज अपने वार्ड में घर-घर से कचरा एकत्रित किया और नगर परिषद कार्यालय के सामने डाल दिया। वार्ड संख्या 61 के पार्षद सतीश यादव ने नगर परिषद के आयुक्त पर अलवर शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे अलवर शहर में त्राहिमाम मचा हुआ है ।

श्री यादव ने बताया कि काफी समय से सफाई व्यवस्था की मांग की जा रही है और उनके वार्ड के तीन हिस्से करने के बाद एक दिन छोड़कर एक दिन तीनों हिस्सो में कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टिपर गाड़ी आती थी लेकिन वह भी नहीं आ रही है कई बार फोन किए गए लेकिन नगर परिषद आयुक्त कोई ध्यान नहीं देते, इस कारण आम नागरिक परेशान हैं, यही हाल पूरे शहर का है।

नगर परिषद अलवर में सभापति भाजपा के होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अलवर में भले ही नगर परिषद सभापति भाजपा का हो लेकिन उनकी परिषद में नहीं चलती। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के पास एक ही मुख्य कार्य है सफाई का और वह भी कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंनेकहा कि अगर सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जायेगा।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: बोले राज्यपाल मंगुभाई पटेल, कहा-विद्यार्थी सत्य बोलें और धर्म का आचरण करें

Leave a Reply