राखी सावंत का हाल ही में एक बयान सामने आया है, कहा- ‘मैं पीड़ित हूं, मुझे न्याय मिला है’

राखी सावंत जो इन दिनों अपने निजी रिश्तों की वजह से खबरों में छाई हुई हैं, उन्होंने बीते दिनों अपने ही पति को जेल में भिजवा दिया और उनके खिलाफ कोर्ट में केस भी लड़ रही हैं. हर दिन राखी सावंत मीडिया में आकर केस का अपडेट सुनाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने बताया कि आदिल को मैसूर पुलिस भी ले जाना चाहती है लेकिन वो मुंबई पुलिस से कस्टडी की डिमांड कर रही हैं.

राखी सावंत का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इमोशनल होकर कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें हाल ही में खुशी की उम्मीद और सच्चाई की जीत मिली है. उन्होंने कहा मैं जज साहब को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. मैं पीड़ित हूं और मुझे न्याय मिला है. अभी कल आर्थर रोड जेल मुंबई लाया जाएगा और फिर कोर्ट में पेश करेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है, अशोक साहब हैं यहां पर, फाल्गुनी है.. सब लोग हैं और जरूर झूठ हारेगा और सच जीतेगा.

इस वीडियो में आगे राखी के जज कहते हैं कि जबतक बॉम्बे की कस्टडी पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनको कस्टडी नहीं दी जा सकती और जैसे ही बॉम्बे पुलिस का इनवेस्टिगेशन पूरा होगा उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी, तब तक वो जेल में ही रहेगा. बता दें कि, एक्ट्रेस राखी सावंत ने आईपीसी की धारा 498ए, 377, 406, 323,504, 506 के तहत आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इससे पहले, मामले के बारे में बात करते हुए, वकील ने कहा था, “मेरा मुवक्किल नरक से गुजरा है और उसने आदिल खान के खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं, वे सबूतों के समर्थन में हैं.” शिकायत में आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और करीब डेढ़ करोड़ की ठगी करने के भी आरोप हैं. राखी ने अपनी शिकायत के आधार पर सबूत भी पेश किए हैं.

यह भी पढे –

मोटापे से बचना है तो बंद करें ऑरेंज जूस पीना, जानिए यह है वजह

Leave a Reply