मध्यप्रदेश में कोरोना का एक नया मरीज मिला, एक हुआ स्वस्थ

भोपाल (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान आठ सौ से अधिक सेंपलों की जांच में एक नया मरीज सामने आया, तो वहीं एक मरीज के संक्रमण मुक्त हो जाने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर चार रह गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 810 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें एक नया मरीज सामने आया। यह मरीज राजधानी भोपाल में मिला है। इसके साथ ही एक मरीज संक्रमण मुक्त हो गया, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर मात्र चार रह गयी है। प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार कमी देखी जा रही है।

इसके साथ ही संक्रमण दर भी 0़ 1 प्रतिशत रही। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 54 हजार 913 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 10 लाख 44 हजार 133 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं तथा 10 हजार 776 मरीजों की अब तक इस बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री डा़ॅ जितेन्द्र सिंह ने कैंसर पर पुस्तक का विमोचन किया

Leave a Reply