शर्मिला टैगोर की कमबैक फिल्म ‘गुलमोहर’ पारिवारिक रिश्तों की उलझी कहानी का ताना-बाना है

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शर्मिका टैगोर 11 साल के लंबे ब्रेक के ‘गुलमोहर’ से कमबैक कर रही हैं. सीरीज में शर्मिला टैगोर के अलावा मनोज बाजपेयी और अमोल पालेकर भी अहम रोल में हैं. मेकर्स ने हाल ही में मोस्ट अवेटेड मल्टी-जेनरेशनल फैमिली ड्रामा का ट्रेलर जारी किया है.

मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी बत्रा फैमिली, आपका अपने परिवार के साथ स्वागत करती है.

#GulmoharOnHotstar स्ट्रीमिंग 3 मार्च से.” ट्रेलर में बत्रा फैमिली और उनके डायनैमिक्स की झलक मिलती है. राहुल वी. चित्तेला के डायरेक्शन में बनी गुलमोहर’ सभी एज ग्रुप को लोगों के देखने के लिए एक काफी खूबसूरत और दिलचस्प कहानी है.

ट्रेलर एक ऐसे परिवार की कहानी कही गई है जो कहीं ना कहीं हर फैमिली की कहानी दिखती है. ट्रेलर की शुरुआत में एक बड़ा सा बंगला नजर आता है जहां एक पार्टी हो रही है और मनोज बाजपेयी फोन पर कहते सुने जाते हैं कि हमारे यहां पार्टी चल रही है. इसी दौरान शर्मिला टैगोर फैमिली से कहती नजर आती हैं कि मुझे तुम सबसे एक बात करनी है मैंने एक छोटा सा मकान खरीदा है पुडुचेरी में अब मैं वहीं रहूंगी. इसके बाद एक पिता और बेटे के बीच के मुद्दे दिखाए जाते हैं जब पिता अपने बेटे को कुछ टोकते हैं तो बेटा चिढ़ जाता है और कहता है मेरी हर चीज में प्रॉब्लम है आपको. वहीं मां कहती हैं कि मैं इन बाप-बेटे के झगड़ों से तंग आ गई हूं.

गुलमोहर चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और ऑटोनॉमस वर्क्स के सहयोग से स्टार स्टूडियोज प्रोडक्शन है. फिल्म का ऑरिजनल म्यूजिक सिद्धार्थ खोसला ने कंपोज किया है.

यह भी पढे –

क्या आपको पता है शराब नहीं पीने वालों को भी हो सकती फैटी लिवर डिजीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *