पानी बचाने के लिए गुरूग्राम की 11 सोसायटियां सम्मानित, 35 लाख लीटर पानी की बचत

गुरुग्राम (एजेंसी/वार्ता): कार मालिकों के लिए एक सुपर ऐप पार्क प्लस ने गुरुग्राम की 11 सोसायटियों को वाटर वॉरियर स्टेटस हासिल करने के लिए सम्मानित किया है जिन्होंने कुल मिलाकर 35 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बचत की है।

वाटर वॉरियर्स ऑफ गुरुग्राम अभियान का लॉन्च पार्क प्लस ने सन 2022 की शुरुआत में किया था ताकि गुरुग्राम की आवासीय सोसायटियों को अत्याधुनिक कार क्लीनिंग टेक्नॉलॉजी उपलब्ध हो सके। इसकी मदद से कार क्लीनर 1.5 लीटर से भी कम पानी में एक कार साफ करने में समर्थ बने, जबकि इससे पहले इसमें 14 लीटर से ज्यादा पानी लगा करता था।

कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ अमित लखोटिया ने कहा, ‘‘एक सामाजिक रूप से जागरुक ब्रांड के रूप में हम कार के स्वामित्व से संबंधित समस्याओं को पहचानने और उनका समाधान करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। हमारा अभियान इसी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, जिसके अंतर्गत हमने अपनी अत्याधुनिक कार क्लीनिंग टेक्नॉलॉजी प्रदान करने के लिए गुरुग्राम की आवासीय सोसायटी के साथ साझेदारी की, ताकि पानी के उपयोग में 93 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सके।

इसके अलावा गुरुग्राम की आवासीय सोसायटी के साथ हमारे मजबूत संबंध से हमें जल के संरक्षण से संबंधित जागरुकता बढ़ाने में मदद मिली और ये सोसायटी साल 2022 में 35 लाख लीटर से ज्यादा पानी बचाने में समर्थ बनीं। हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि हम गुरुग्राम में पानी बचाने में अपना योगदान देने में सफल हुए।’’

सम्मानित होने वाली गुरुग्राम की आवासीय सोसायटियों में मालिबु टाउन, वूडस्टॉक निर्वाणा, एमार पाम ड्राईव, ऑर्किड आईलैंड, ऑर्किड पेटल्स, टुडे ब्लॉसम्स 2, वाटिका सिटी, और गार्डन विलाज़ शामिल हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: विदेशी मुद्रा भंडार 11.02 अरब डॉलर बढ़कर 561.2 अरब डॉलर पर

Leave a Reply