मजेदार जोक्स: तुम एक और सूट ले आईं

गोलू- ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो
पत्नी (गुस्से में)- क्या कहा?
क्या, परसों क्या? बोलो?
गोलू- नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो लेकर आना था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दामाद अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया
गुरुजी बोले- जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करो
उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, मगर दामाद ने नहीं उठाया
गुरुजी ने दामाद से पूछा -क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
उसने जवाब दिया- बस ये दोनों चली जाएं तो मेरे लिए यहीं स्वर्ग बन जाएगा
गुरुजी ने चरण स्पर्श किए और दी समझदारी की दाद!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू की दो करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
गोलू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: घर किसे कहते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *