मजेदार जोक्स: पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी..
डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,
हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये
मत बढ़ाओ तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे..
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने ?”
पत्नी बोली “ डाक्टर ने जवाब दे दिया है”😜😂😂😂😛🤣

**************************************************************************************************
पत्नी ने गुस्से में पति से कहा- मैं तंग आ गई हूं रोज की किच-किच से।
मुझे तलाक चाहिए।
पति- ये लो चॉकलेट खाओ।
पत्नी (रोमांटिक होते हुए)- मना रहे हो मुझे।
पति- नहीं रे पगली, मां कहती हैं कि अच्छा काम करने से पहले मीठा खाना चाहिए।😜😂😂😂😛🤣

**************************************************************************************************

सभी महिलाओं से अनुरोध: कृपया 15 फरवरी तक
अपने पतियो पर विशेष नजर रखे।
नही तो “नजर हटी सौतन पटी”
जनहित मे जारी!!😜😂😂😂😛🤣

**************************************************************************************************

पति ने गलती की
पत्नी ने गुस्सा किया पति बोला सॉरी ।
पत्नी ने गलती की
पति ने गुस्सा किया
पत्नी रोने लगी पति बोला सॉरी😜😂😂😂😛🤣

**************************************************************************************************

संता पहाड़ो पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
संता: तो आपके पुरे पैसे वापिस😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन