मत प्रतिशत के मामले में हम भाजपा से ज्यादा दूर नहीं : कांग्रेस

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को निराशाजनक करार देते हुए सोमवार को कहा कि नतीजे भले ही उसकी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं, लेकिन मत प्रतिशत के मामले में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ज्यादा दूर नहीं है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मत प्रतिशत के इस अंतर को मिटाया जा सकता है तथा ये आंकड़े उम्मीद जगाते हैं।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है तो तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की। वह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में थी जो उसे गंवानी पड़ी है।

रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”यह सच है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं आए हैं। लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से ज़्यादा दूर नहीं है।”

उन्होंने कहा, ”इस अंतर को मिटाया जा सकता है। ये आंकड़े वापसी के लिए आशा और उम्मीद जगाते हैं।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”छत्तीसगढ़ में भाजपा को 46.3 प्रतिशत और कांग्रेस को 42.2 प्रतिशत वोट मिले। मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.6 प्रतिशत और कांग्रेस को 40.4 प्रतिशत मत हासिल हुए। राजस्थान में भाजपा को 41.7 प्रतिशत और कांग्रेस 39.5 प्रतिशत वोट मिले। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!”

– एजेंसी