विक्की कौशल की सैम बहादुर का जलवा, बनी जी5 पर सबसे ज्यादा देखी जानी वाली फिल्म

विक्की कौशल फिल्म सैम बहादुर की रिलीज के बाद से ही अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। भारत के पहले फील्ड मार्शल के जीवन पर आधारित फिल्म में विक्की सैम मानेकशॉ के किरदार में छा गए थे। अब हाल ही में मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक दी। इसी के साथ यह दुनियाभर में जी5 पर देखी जानी वाली अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनकर उभरी है। रिपोर्ट के अनुसार, सैम बहादुर ने जी5 पर अपनी डिजिटल रिलीज के पहले 3 दिनों में ही धमाल मचा दिया है।

फिल्म ने दक्षिण एशिया-केंद्रित क्षेत्रों में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसके साथ ही विक्की की फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 और मनोज बाजपेयी की सिर्फ एक बंदा काफी है जैसी 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब यह जी5 पर देखी गई हिंदी फिल्मों में सबसे आगे निकल आई है। जी5 ग्लोबल ने अभी फिल्म देखने वालों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह बताया गया है कि फिल्म को 190 से अधिक देशों में देखा गया है। इसमें भारत के बाद अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा सबसे आगे हैं। फिल्म ने हाल ही में हुए फिल्मफेयर पुरस्कारों की तकनीकी श्रेणी में भी अपना जलवा दिखाया था और बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का खिताब अपने नाम किए थे।

जी5 ग्लोबल की मुख्य व्यवसाय अधिकारी अर्चना आनंद ने सैम बहादुक को मिली वैश्विक सफलता पर खुशी जताई। उनका कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जी5 ग्लोबल पर फिल्म को मिली इस रिकॉर्डतोड़ सफलता से स्पष्ट है कि यह इस शानदार साल की शुरुआत है। साथ ही उन्होंने कहा, मैं यह देखकर रोमांचित हूं कि जी5 ग्लोबल दुनिया भर के दर्शकों को शीर्ष स्तर की दक्षिण एशियाई सामग्री प्रदान करते हुए लगातार मजबूत हो रहा है। सैम बहादुर ने 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसमें विक्की के साथ फातिमा सना शेख, मोहम्मद जीशान अय्यूब और सान्या मल्होत्रा शामिल थे। फिल्म में सैम मानेकशॉ के 4 दशक तक भारतीय सेना में शामिल रहने और फिर भारत के पहले फील्ड मार्शल बनने तक की कहानी दिखाई है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रणबीर कपूर की एनिमल से हुई थी और यह भारत में 94 करोड़ रुपये तो दुनियाभर में 130 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

– एजेंसी