हेल्दी रहने के लिए ऐसे करें नीम की पत्तियों का उपयोग

नीम की पत्तियां संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती हैं. यदि आप पेट से लेकर बाल, त्वचा या दांत किसी भी अंग की समस्या से परेशान हैं तो नीम का सेवन आपके लिए लाभकारी रहेगा.

नीम एस्ट्रिजेंट की तरह काम करता है. आसान भाषा में आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि यह आपकी त्वचा में कसावट लाने में मददगार है.

नीम का तेल या फेस पैक स्किन के लिए ड्राइनेस लाने वाला और जल्दी से त्वचा में समाने वाला होता है यानी बहुत लाइट होता है. इसलिए ऐक्ने प्रोन स्किन या ऑइली स्किन के लिए ये एक शानदार विकल्प है.

नीम का लेप त्वचा की जलन को शांत करने का काम करता है. सनबर्न, टैनिंग, स्किन डिहाइड्रेशन इत्यादि को दूर करने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं. डिहाइड्रेट स्किन पर नीम का लेप दही या शहद मिलाकर लगाना चाहिए.

आपने नीम की ताजी कोंपल को खाने के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा. नीम की जो नई पत्तियां होती हैं, जिनका रंग हल्का मरून होता है, ये पत्तियां चबाने में कड़वी नहीं लगती हैं और स्वस्थ रहने के लिए रामबाण औषधि होती हैं.

हर दिन सुबह के समय खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से शुगर की समस्या नहीं होती है.

जो लोग रोज नीम की पत्तियां खाते हैं, उनका पाचन ठीक रहता है.

नीम की पत्तियां खाने से लंग्स सुरक्षित रहते हैं और सांस संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं.

थकान हावी नहीं होती है और मूड फ्रेश रहता है.

शरीर पर चोट लगने के घाव जल्दी भर जाते हैं.

जी मिचलाना या मितली की समस्या नहीं होती है.

यह भी पढे –

Pathaan से पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं Shah Rukh Khan और John Abraham

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *