अमेरिकी संसद की समिति कैपिटल हिल हिंसा की अंतिम रिपोर्ट दायर करने में करेंगी देरी

वाशिंगटन (एजेंसी/वार्ता): अमेरिका के कैपिटल हिल यानी संसद भवन में छह जनवरी 2021 को हुई हिंसा की जांच कर रही अमेरिकी कांग्रेस के सदन की प्रवर समिति ने कहा कि वह अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी करने में देरी करेगी। सदन पैनल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अब उम्मीद है कि इसकी अंतिम रिपोर्ट आज दाखिल की जायेगी और आज ही जारी भी की जाएगी। पैनल की ओर से यह भी कहा गया कि अन्य रिकॉर्ड बुधवार को जारी किए जा सकते हैं।

यह घोषणा समिति द्वारा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चार आपराधिक आरोपों के लिए अपनी रिपोर्ट न्याय विभाग को भेजने के दो दिन बाद की। ट्रम्प के खिलाफ लगे चार आरोपों में विद्रोह के लिए उकसाने का आरोप भी शामिल है। अमेरिकी कानून के जानकारों के मुताबिक आपराधिक रिपोर्ट संघीय कानून के अनुसार बाध्यकारी नहीं हैं और यह न्याय विभाग पर निर्भर है कि वह आरोपों की जांच करे या नहीं।

न्याय विभाग कैपिटल हिल हिंसा की खुद जांच चला रहा है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा हो जाने और श्री ट्रम्प की पराजय से गुस्साएं उनके समर्थकों ने छह जनवरी, 2021 को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित किया था।

रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प 2020 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन से हार गए थे, लेकिन उन्होंने हार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और निराधार दावों को बढ़ावा देना जारी रखा कि चुनाव में धांधली हुई है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: नेतन्याहू ने गठबंधन सरकार बनाने में सफल रहने का किया दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *