केंद्रीय मंत्री डा़ॅ जितेन्द्र सिंह ने कैंसर पर पुस्तक का विमोचन किया

जम्मू (एजेंसी/वार्ता): केन्द्रीय मंत्री डा़ॅ जितेन्द्र सिंह ने कैंसर पर जम्मू कश्मीर के प्रसिद्व ऑन्कोलॉजिस्ट डा़ दीपक अबरोल द्वारा कैंसर सर्वाइवरशिप पर लिखित पुस्तक ”अपराजित” का विमोचन किया है। डॉ. अबरोल ने डॉ. सिंह से नयी दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।

डॉ सिंह ने संपादकीय बोर्ड के प्रयासों की सराहना की और लेखकों को नए विचार दिए कि कैसे कैंसर जागरूकता और उत्तरजीविता के संदेश को दूरदराज के क्षेत्रों तक ले जाने के लिए नवाचार किया जाए। उन्होंने कहा कि कैंसर की शुरुआती पहचान और रोकथाम के लिए जागरुकता महत्वपूर्ण है। ‘अपराजिता’- द स्टोरीज ऑफ ट्राइंफ- कैंसर और कैंसर से जुड़े मिथकों को खत्म करने का एक उपकरण है। यह जम्मू कश्मीर के पहले कैंसर सर्वाइवरशिप ग्रुप के माध्यम से लेखक का एक प्रयास है। कार्क विजयन दुनिया को यह बताने का कि कैंसर सिर्फ एक शब्द है न कि एक वाक्य।

इस पुस्तक में प्रकाशित कहानियाँ इस बात पर प्रकाश डालती हैं कि कैंसर ठीक हो सकता है। पुस्तकों के लेखकों का दृढ़ विश्वास है कि समय की आवश्यकता जमीनी स्तर पर जागरुकता पैदा करने की है ताकि कैंसर का जल्द पता लगाया जा सके जब इसका इलाज संभव हो।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; मोदी सरकार चीन से जुड़ी सीमा मामले पर बैठी है आंखे मूंदकर-पवन खेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *