कीव (एजेंसी/वार्ता): यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के पूर्वी दोनेतस्क क्षेत्र में बखमुत के सीमावर्ती शहर का दौरा किया। राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने आज यह जानकारी दी। जेलेंस्की ने सीमावर्ती क्षेत्र पर युद्ध परिचालन की स्थिति पर कमांडर की रिपोर्ट को गौर से सुना और लड़ाई के दौरान अदम्य साहस, सीमा पर मजबूती से डटे रहने और शक्ति के लिए यूक्रेनी सेना की सराहना की और धन्यवाद दिया।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने मशीनीकृत, मोटर चालित पैदल सेना, पर्वतीय क्षेत्रों पर हमला, टैंक, तोपखाने और एयरमोबाइल इकाइयों के सैनिकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताहों से बखमुत शहर यूक्रेनी और रूसी सैनिकों के बीच लड़ाई का केंद्र बना रहा है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: मेक्सिको ने दी पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पैड्रो कैस्टिलो के परिवार को शरण