यूक्लीन की विदेशों में 50 स्टोर खोलने की योजना

यूक्लीन ने विदेशों में अपने रणनीतिक प्रवेश की घोषणा की है। यूक्लीन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की सार्क देशों में 25 और एमईएनए देशों में 50 स्टोर खोलने की योजना है। इसके अभी 85 से अधिक शहरों में 450 से अधिक स्टोर हैं।

यूक्लीन की सह-संस्थापक गुलशन तनेजा ने विस्तार योजना पर कहा, ‘‘यूक्लीन का एमईएनए (पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका) और सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों में विस्तार महत्वपूर्ण समय में हो रहा है। ‘लॉन्ड्री केयर’ बाजार लगातार वृद्धि कर रहा है।

यूक्लीन का लक्ष्य दुनिया भर में बढ़ती मांग को पूरा करना है।” तनेजा ने कहा, ‘‘कंपनी को ड्राई क्लीनिंग और लॉन्ड्री क्षेत्र में वृद्धि की उम्मीद है।” यूक्लीन ‘लॉन्ड्री’ और ‘ड्राईक्लीनिंग’ की सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है।

– एजेंसी