ओडिशा में कोविड के ‘जेएन.1’ स्वरूप के दो मामले मिले

ओडिशा में कोरोना वायरस के उपस्वरूप ‘जेएन.1’ के दो मामलों की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक बिजय कुमार महापात्रा ने कहा कि ये दो मामले सुंदरगढ़ और भुवनेश्वर में मिले हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मरीज़ों की हालत स्थिर है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 28 लोगों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था जिनमें से दो जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित मिले।”

महापात्रा ने कहा कि सुंदरगढ़ के मरीज़ का घर में ही इलाज किया गया था और वह पृथक-वास की अवधि पूरी कर चुका है। उन्होंने कहा कि उसके संपर्क में आए लोगों में बीमारी के लक्षण नहीं मिले।

एक अन्य मरीज़ बुजुर्ग महिला है और वह भुवनेश्वर के निजी अस्पताल में भर्ती थीं। उन्होंने कहा कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

उन्होंने कहा, ‘‘जेएन.1 उपस्वरूप को लेकर हम सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।” अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोविड के 25 मरीज़ फिलहाल उपचाराधीन हैं।

– एजेंसी