यहां आपको ऐसी 4 स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें हल्दी के उपयोग से सही कर सकते हैं और गंभीर बीमारियों को नियंत्रित कर सकते हैं. हालांकि गर्मी के मौसम में हल्दी का अधिक उपयोग न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह तासीर में बहुत गर्म होती है.
अल्जाइमर एक गंभीर मानसिक रोग है, जिसमें व्यक्ति सबकुछ भूलने लगता है. इस रोग को नियंत्रित करने के लिए आप दिन में दो बार एक चौथाई चम्मच हल्दी दूध के साथ रोग को दे सकते हैं. दूध एक गिलास जरूर होना चाहिए.
कैंसर के रोगी को हल्दी का नियमित सेवन कराने से ब्लीडिंग में राहत मिलती है और कैंसर की कोशिकाओं के बनने की स्पीड भी कम होती है. आप एक 2 पत्ती केसर एक गिलास दूध में भिगो दें फिर इस दूध को गर्म करके रोगी को दें. इस दूध के साथ एक चौथाई चम्मच हल्दी भी दें. आप चाहें तो दूध में हल्दी घोलकर भी दे सकते हैं.
गर्मी के मौसम में एसी के कारण सर्दी-गर्मी का असर हो जाता है और ठंडा पानी पीने से सूखी खांसी की समस्या, सीने में जकड़न इत्यादि हो जाता है. ऐसे में आप एक गिलास दूध के साथ करीब आधा चम्मच हल्दी रात को सोने से पहले लें. दिन में दो बार से अधिक इस दूध और हल्दी का सेवन नहीं करना है. आपको पहली बार सेवन के बाद ही आराम दिखने लगेगा.
त्वचा पर बार-बार पिंपल निकल रहे हैं तो आप हल्दी पाउडर को मुलतानी मिट्टी में मिलाकर गुलाबजल की मदद से लेप बनाएं. तैयार लेप को मुहासों पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक लगा रहने के बाद ताजे पानी से धोकर साफ कर लें. सप्ताह में 4 दिन यह विधि अपनाएं, आपको फर्क साफ दिखने लगेगा.
यह भी पढे –
सुबह-सुबह चाय की चुस्की आपको दे सकती है पेट की गंभीर से गंभीर बीमारी,जानिए