थ्रिलर फिल्म ‘वध’ का ट्रेलर रिलीज, संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की हैं मुख्य भूमिकाएं

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा और अभिनेत्री नीना गुप्ता स्टारर थ्रिलर फिल्म ‘वध’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म वध में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की मुख्य भूमिका है। वध का ट्रेलर रिलीज हो गया है। संजय मिश्रा ने कहा, “एक अभिनेता के रूप में मैंने कभी भी इस तरह के किरदार की कल्पना नहीं की थी, वह भी नीना जी के साथ। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक फिल्म पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।’’

नीना गुप्ता ने कहा, “वध एक बेहद दिलचस्प थ्रिलर कहानी है और मैंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बिताया है। यह कहानी जैसी दिखती है उससे कहीं ज्यादा है और दर्शकों ट्रेलर देखने के साथ-साथ फिल्म को भी बेहद एंजॉय करेंगे।”

गौरतलब है कि ‘वध’ राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। फिल्म का निर्माण जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बॉलीवुड निर्देशक अभिषेक पाठक ने दृश्यम 2 का बीटीएस वीडियो शेयर किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *