मुस्कान खातून और राम कुमार मण्डल की हिंदु रीति-रिवाज से मंदिर में हुई शादी

बिहार के भागलपुर में दो अलग-अलग धर्मों को मानने वाले प्रेमी जोड़ों ने विवाह किया और पूरी जिंदगी अब एकसाथ बिताने की कसमें खाई . लड़की मुस्कान खातून इस्लाम धर्म की अनुयायी तो लड़का राम कुमार मण्डल सनातन धर्म को मानने वाला. लेकिन धर्मों की दीवार को तोड़कर दोनों एक हो गये.

इससे पहले दोनों 21 नवंबर को गोड्डा कोर्ट पहुंचे थे और जब इसकी भनक लड़की के घरवालों को लगी तो वो कोर्ट पहुच गये और लड़की के साथ मारपीट की थी. कोर्ट में बयान देने के बाद लड़की को सुरक्षा दी गयी थी और लड़के के पास भेजा गया था. जिसके बाद दोनों पीरपैंती के मीनाक्षी मंदिर में आकर शादी कर ली.

शादी के लिए लड़का और लड़की दोनों भागलपुर के पीरपैंती स्थित मीनाक्षी मंदिर पहुंचे और ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली. दूल्हा बना राम कुमार मण्डल सेहरा पहनकर बैठा तो मुस्कान भी दुल्हन बनकर सजधज कर तैयार रही. पंडित ने मंत्रोच्चार के बीच विधिवत विवाह संपन्न कराया. मुस्कान की मांग में राम ने सिंदूर डाला और सात फेरे लेकर दोनों एक दूसरे के हो गये. ग्रामीणों ने हर-हर महादेव व अन्य धार्मिक नारों के बीच आशीर्वाद दिये.

Leave a Reply